Tuesday, July 24, 2018

होली पर किये जाने वाले वशीकरण टोटके और मंत्र

साल में एक बार आने वाले होली के पर्व का  हिंदू धर्म के साथ साथ  ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत महत्व है | मान्यताओं के अनुसार  होली वाले दिन  किए गए उपायों का फल अतिशीघ्र प्राप्त होता है | आज हम यहां पर होली पर करने योग्य कुछ  टोटके और उपायों के बारे में  चर्चा करने जा रहे हैं  जो व्यक्ति के जीवन में आने वाली  सभी परेशानियों से मुक्ति दिलाते हैं | तो ..आप भी अपनाए यहां पर दिए गए होली पर वशीकरण टोटके या उपाय जो आपके जीवन को सुख-शांति तथा धन्य-धन्य से परिपूर्ण  कर देंगे | हां..इन्हे अपनाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह किसी के अहित के लिए ना हो वरना आप नुकसान में रहेंगें |

होली पर वशीकरण टोटके यह रहे–

१)  होली पर वशीकरण करने के उपाय में  हम यहाँ पर एक मंत्र पेश कर रहें हैं जिसके

जाप करने के लिए पहले निम्नलिखित सामग्री संग्रहित कर ले–


*  मिट्टी की हांडी

*  पीपल के बिना कटे फटे दो पत्ते

*  आपका व्यहार किया हुआ कोई एक

कपड़ा

*  लाल लाल रंग का कपड़ा

*   एक नींबू

*   जलाने के लिए थोड़ी से लकड़ियां

*   उस व्यक्ति की फोटो जिसको आप वश

में करना चाहते हैं

*   चंदन पाउडर

*   थोड़ी सी हल्दी

*   देसी की

*   हवन सामग्री

holi vashikaran mantra for love


विधि — सबसे पहले लकड़ियों को जला ले | अब जिस आदमी को वश में करना है उसकी फोटो को हाथ में लेकर अग्नि के सात फेरे ले ले | फिर इस फोटो को मिट्टी की हाड़ी में डाल दे | उसके बाद एक पीपल के पत्ते पर अपना तथा दूसरे पीपल के पत्ते पर वश में करने वाले का नाम लिखे | अब इन दोनों  पत्तों को चूम कर हाड़ी में डाल दे | फिर अपना इस्तेमाल किया हुआ कोई कपड़ा डाल दें | इसके बाद हाड़ी को आग के पास रख दे और नीचे दिए गए मंत्र का ११०० बार जाप करें | प्रत्येक सौ मंत्र की समाप्ति के बाद अग्नि में घी के साथ हवन सामग्री की आहुति दें | जब आग बुझ जाए तो उसकी भष्म को हाड़ी में डाल दे | हाड़ी में पहले हल्दी से फिर चंदन से तिलक करे | अब हाड़ी के मुंह को लाल कपड़े से बांध कर  श्मशान में ले जाकर रख आएं | आते वक्त पीछे मुड़कर ना देखें और घर आकर स्नान कर ले | ध्यान रखें इस क्रिया का खुलासा किसी के सामने भी ना हो वरना फल नहीं मिलेगा | साथ ही साथ जाप पुर्णतया शुद्ध हो कर ही करें | मंन्त्र है –

“ ओम नमो भगवती मातंगेश्वरी सर्व्रमुखरंजिनी, सर्वेश महामाये मातंगी कुमारीके नंद नंद जिह्वे अमुकं ( उस इंसान का नाम ) स्वयं कुरू स्वाहा”

२)  होली के समय एक भोजपत्र लें | अब आप लाल रंग के चंदन से उसके ऊपर उस व्यक्ति का नाम लिखिए जिसे आप वश में करना चाहते हैं | इसके बाद नाम लिखे हुए इस भोजपत्र को शहद की किसी बोतल में डुबोकर रख दें | तत्काल प्रभाव देखने को मिलेगा |

३) एक प्याली में कुमकुम, देसी घी, चमेली के फूल, तगर,  कूट और नागकेसर को मिलाकर रख दें | अब लगातार इस मिश्रन से तिलक करें कुछ दिनों तक बिना नागा | इससे आपमे वशीकरण शक्ति की उत्पत्ति होगी | इस क्रिया को आप होली वाले समय कर सकतें हैं |

४) पाँच लौंग का पाउडर बना ले | इसके पहले इन लौंग को आप रखे ऐसे स्थान में अपने शरीर के जहां पर पसीना बहुत आता हो | उसके बाद इसे सुखा लें तब व्यवहार करें | अब इस लौंग के पाउडर को उस व्यक्ति को दे दे किसी भोज-पदार्थ में डालकर जिसे आप अपने अनुकूल/ वश में करना चाहते हैं |

५) घर का मुखिया शुद्ध घी लेकर उसमें दो लौंग भिगो ले | फिर यह लौंग, एक पान पत्ता एक बताशा होलिका में चढ़ाए होलिका दहन वाले दिन | उसके पश्चात तीन परिक्रमा लगाएं और आहुति दे होली में सूखे हुए नारियल की | इस टोटके को करने से  सुख और समृद्धि की वृद्धि भी होती है और  व्यक्ति के सभी  कष्टों को विराम मिलता है |

६) होली वाले दिन अर्ध रात्रि को शुद्ध घी से दीपक जलाएं पीपल के पेड़ के नीचे | इसके साथ ही साथ अपने हाथ में ले ले सफेद तिल और सात बार परिक्रमा करें पीपल के  पेड़ की | यह करते वक्त तिलों का आहिस्ता- आहिस्ता छोड़ते जाए | अब  पीपल को प्रणाम करें और फिर वापस घर लौटे बिना पीछे देखते हुए | यह टोटका सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करता है |

७) होली जलने वाले दिन प्रात: काल पान के ऊपर एक सुपारी तथा हल्दी की गांठ रखें और इसे शिवलिंग के ऊपर चढ़ा दे किसी मंदिर में जाकर | साथ ही साथ अपने लिए एक सुयोग्य जीवनसाथी की प्रार्थना करें शिव जी से | अब उन्हें प्रणाम कर पीछे देखे बिना वापस घर आ जाएं | इस उपाय को ७ दिनों तक  लगातार करने से विवाह शीघ्र होने की संभावना में वृद्धि होती है |

८) रंग खेलने वाले दिन प्रात:काल स्नान कर अपने घर के भगवान की  मूर्ति अथवा चित्र पर गुलाल लगाएं | फिर उसी गुलाल के खुले हुए पैकेट में एक सिक्का डालें चांदी का और उसे लाल रंग के कपड़े में कलावा से बांध दें और अपनी तिजोरी के अंदर रख दे | इस क्रिया को करने से धन के लाभ के साथ-साथ धन स्थिर भी हो जाएगा आपके घर में |  होली पर करने योग्य टोने-टोटके में या एक अत्यंत सरल टोटका है |

holi vashikaran mantra for wife


९) होलिका दहन के पश्चात उसकी भष्म ले लें अल्प मात्रा में | अब उसका टीका पुरूष लगाए अपने ललाट पर और स्त्रियां गर्दन के ऊपर | ऐसा आप किसी भी महत्वपूर्ण काम को करते वक्त करें | आपकी सफलता निश्चित है | होली के अचूक तंत्र/टोटके में यह उपाय आपको  धनवान भी बनाएगा |

१०) जिस पेड़ के ऊपर लटकते हुए दिखे  चमगादड़ उस वृक्ष की एक टहनी को आप आमंत्रण दे दे अपने घर में आने के लिए होली के ठीक एक दिन पहले | अब होलिका दहन होने वाले दिवस को सूर्य उदय के पहले उस टहनी को अपने घर ले आए तोड़कर | अब इसकी पूजा करें रात्रि को | तत्पश्चात अगले दिन अपने गल्ले या तिजोरी में अथवा नीचे रख दे अपने गद्दी के | आपके कारोबार में दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति होगी |

होली में अनेक प्रकार के टोटके किए जाते हैं और इन टोटकों से  आम जीवन में व्यक्तियों को लाभ भी होता है होली में किया गया वशीकरण  सबसे अधिक प्रभावशाली और कार्य करने की क्षमता से परिपूर्ण होता है होली में तंत्र मंत्र साधना अधिक की जाती है और टोटके भी कई तरीके के अपनाए जाते हैं

टोटके –

१-यदि आपके व्यापार में लगातार गिरावट आ रही है व्यापार चल नहीं रहा है तो होली के दिन पीले कपड़े में काली हल्दी ,11 गोमती चक्र और एक सिक्का चांदी का काले कपड़े में बांधकर होली की अग्नि की 11 बार परिक्रमा करके 108बार मंत्र जपते हुए उस अग्नि में प्रवाहित कर देना चाहिए आपके व्यापार में वृद्धि होने लगेगी।

होली पर वशीकरण मंत्र-

ॐ नमोहः भगवते वासुदेव नमहः

२- यदि घर में  पति पत्नी के बीच  आए दिन कलह होती है  और ग्रह कलेश से घर में शांति नहीं है घर में नकारात्मक उर्जा का संचार हो गया है तो  जब भी होली जल जाए तो होली की अग्नि में आटा और जौ चढ़ाएं जिससे ग्रह कलेश शांत हो जाएगा और घर में सुख शांति पुनः स्थापित हो जाएगी ।

३- यदि आपकी सेहत  खराब रहती है और  रोग से मुक्ति  नहीं मिल रही है तो होलिका दहन के बाद  बची हुई राख से थोड़ी राख घर ले आए और  उस  भभूति को तकिए के नीचे  रख दे रोगी स्वस्थ हो जाएगा  और पुरानी से पुरानी बीमारियां  सही हो जाएंगी ।

४- यदि घर पर बचत नहीं हो रही है और  बेवजह पैसे खर्च हो रहे हैं तो बचत करने के लिए  होलिका दहन के दूसरे दिन  बची  हुई राख को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी यह पर्स में रख ले बचत होने लगेगी ।

५- यदि आपको नौकरी और व्यापार में परेशानी आ रही है  नौकरी नहीं लग रही है  तो होलिका दहन के बाद एक नारियल  मंदिर में चढ़ाए  या  उस नारियल को  होलिका दहन वाले स्थान पर भी चढ़ा सकते हैं ।

६- यदि आपके बच्चे  का मन पढ़ाई में नहीं लगता हो और मेहनत के बाद भी फल नहीं मिल रहा हो  तो  उस बच्चे के हाथ से  नारियल पान सुपारी  का दान होलिका के स्थान पर कराएं  या होलिका में डाल दें  बच्चे का मन पढ़ाई में लगने लगेगा और उसे  अपेक्षित परिणाम की  प्राप्ति होगी ।

७- यदि किसी व्यक्ति ने आपका धन मार लिया है या आपका धन लेकर वापस नहीं कर रहा है  तो  जिस जगह होली का दहन हो रहा हो  तो  वहां पर एक अनार की लकड़ी पर उस  आदमी का नाम लिखकर उसके ऊपर हरा गुलाल डालकर होलिका में  डाल दें और धन वापस  पाने की होलिका माता से  प्रार्थना करें आपका धन अतिशीघ्र वापस मिल जाएगा ।

८- वास्तु दोष से मुक्ति पाने के लिए  होलिका दहन के अगले दिन  सर्वप्रथम उठकर  स्नान कर स्वच्छ होकर  अपने इष्टदेव को गुलाल अर्पित करें  और अपने इष्ट देव का निवास स्थान ईशान कोण में रख कर पूजन करें यह उपाय करने से  ग्रह दोष  वास्तु दोष  समाप्त हो जाता है  और घर में शांति  सुख सुविधा धनेश्वरी की  वर्षा होती है ।

९- यदि आपको  हर कार्य में  बार बार आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है  और  धन की कमी  होती रहती है  तो होलिका दहन की शाम को  आप अपने घर के  मुख्य द्वार  पर  गुलाब छिड़ककर  आटे का दो मुखी  दीपक बनाकर  जलाना चाहिए  इस दीपक को जलाने से  आर्थिक हानि दूर हो जाती है  और मानसिक रुप से संतुष्टि मिलती है ।

१०- अगर व्यापार में वृद्धि नहीं हो रही है तो होली के पहले  पड़ने वाले शनिवार को  एक पेड़ ढूंढ ले जहां चमगादड़  निवास करते हो और उस पेड़ की डाली को  सूर्योदय से पूर्व  तोड़ ले रात में पूजन के कुछ  समय बाद  उस  टहनी के पत्तों को तोड़कर  अपनी गद्दी या तिजोरी के नीचे रखना चाहिए  व्यवसाय में  खूब वृद्धि होगी  और  धन प्राप्ति होगी ।

होली पर वशीकरण तांत्रिक प्रयोग से बचाव –

१-यदि आपको प्रतीत होता है कि किसी ने आपके ऊपर  तांत्रिक प्रयोग करवाया है या कोई टोटका तंत्र मंत्र का प्रयोग आपके ऊपर किया गया है तो होली दहन के समय  देसी घी में दो लौंग  एक पान के पत्ते में रख कर  उसमें थोड़ी मिश्री मिलाकर इन सभी वस्तुओं को होली  के जलते समय डाल दें  और अगले दिन होली की राख को  एक चांदी के ताबीज में भरकर गले में धारण कर लें आपके ऊपर किए गए तांत्रिक मंत्र तंत्र  प्रयोग निष्क्रिय हो जाएंगे और  आपके ऊपर पुनः कोई प्रयोग काम नहीं होगा ।

२- होली के दिन  टोना करने के लिए  सफेद खाद्य पदार्थों का प्रयोग किया जाता है  अतः होलिका दहन वाले दिन  सफेद खाद्य पदार्थों का सेवन  किसी के द्वारा  दिए जाने पर नहीं करना चाहिए

३- टोना टोटके  का प्रयोग सबसे अधिक  सर पर होता है  सर को हमेशा ढक कर रखना चाहिए खासकर होली के दिन।

४- किसी भी टोने टोटके से बचने के लिए होली पर  पूरे दिन आप अपने जेब में  काले कपड़े में 3लौंग बांध कर रखें  और जलती हुई होली में उसे डाल दे  यदि  पहले से कोई टोटका होगा तो वह खत्म हो जाएगा ।

holi vashikaran mantra  for get love


होली में वशीकरण –

होली में किया गया वशीकरण अत्यंत प्रभावशाली होता है यदि किसी के ऊपर वशीकरण किया जाता है तो वह पूर्णतः सफल होता है

वशीकरण समाप्त करना –

यदि किसी व्यक्ति के ऊपर वशीकरण किया गया हो  या  उच्चाटन सम्मोहन आदि क्रियाएं की गई हो  तो उस व्यक्ति को होलिका की राख  दूसरे दिन लाकर  पूरे शरीर में लगा कर  गर्म जल से स्नान करना चाहिए वशीकरण का प्रभाव  समाप्त हो जाता है  और व्यक्ति  वशीकरण एवं अन्य टोने टोटके जादू आदि से मुक्त हो जाता है ।

वशीकरण-

यदि  आपको अपने पति को अपने वश में करना है  और दूसरी स्त्री से उसका प्रेम समाप्त  करवाना है  तो होली के दिन होलिका में  सात गोमती चक्र लेकर  सात बार प्रक्रिमा करें  और प्रत्येक परिक्रमा में  एक एक गोमती चक्र  अपने पति का नाम लेते हुए डाल दें  आपके पति आपके वश में हो जाएंगे और दूसरी पत्नी  या दूसरी स्त्री का  परित्याग कर देंगे ।

मंत्र प्रयोग

धन के लिए

ॐ नमोहः  धनदायः स्वाहः

इस मंत्र को जपने से धन वृद्धि होती है  इस मंत्र का जप होली की रात्रि में करना चाहिए ।

रोग समाप्त के लिए

ॐ नमोहः भगवतः रुद्रः मार्तकः माधयः संस्थितायः मम शरीर्  अमृतः कुरू कुरू स्वाहः

होलिका की परिक्रमा करते समय इस मंत्र के जपने से रोग से मुक्ति हो जाती है

No comments: